एक पिता

इंसान की हर हसरत पूरी करने वाला होता है पिता

3/1/20241 मिनट पढ़ें

नमस्‍कार दोस्‍तो,

                              मै अपने वेबसाइट मे आप सभी का स्‍वागत करता हूं। मेरे किसी दोस्‍त के मन मे यह बात है कि पिता का सही मतलब जानने की इसलिये दोस्‍तो आज हम पिता के बारे मे बात करने वाले है ये वही पिता है जिसे आजकल के जामने मे लोग पापा या फिर डेड कहते है । इंसान पिता को किसी भी नाम से पुकारे परन्‍तु उनके कार्यो का कीमत वह कभी नही चुका सकता है । तो चलिये जानते है ।

                पिता, वह शब्‍द है जिसका मतलब अपने बच्‍चो के लिये सब कुछ करने वाला होता है । यह व्‍यक्ति हमारे जीवन का एक महत्‍वपूर्ण हिस्‍सा है जो हमे नये मार्ग दिखाता है और हमें जीवन के सफलता की ऊंचाइयों तक पहुंचाने मे मदद करता है ।

                  एक पिता का होना केवल बाहरी रूप से नही होता बल्कि भावनात्‍मक रूप से भी एक अद्वितीय अनुभव होता है । वह हमारे जीवन का सहारा बनता है, हमें हमेशा सही राह दिखाता है,एवं हमारे जीवन के लिये हमेशा संजीवनी बूटी अर्थात एक रोग नाशक दवा की तरह हमारे साथ रहकर हमारी सभी समस्‍याओं को हल करने के लिये हमारे साथी बना रहता है ।

                  पिता की पहचान सिर्फ उनके नाम से नही बल्कि उसके कार्यो,संघर्षो,और साझा किये गये लम्‍हों से होती है । एक अच्‍छे पिता की पहचान उसकी शिक्षाओं, और मौजूदा क्षमताओं और उनके बच्‍चों के प्रति प्रेम मे छुपी होती है ।

                एक पिता का कार्य क्षेत्र असीम होता है । उसकी प्रेरणा अपने लक्ष्‍यों की प्राप्ति मे सहारा प्रदान करती है । उसकी अनगिनत कहानियाँँ हमें यह सिखाती है कि सफलता का मतलब उच्‍चतम गुणस्‍तर की मेहनत और आत्‍म समर्पण से है । चाहे हालात कैसे भी हो हमे आगे बढ़ना चाहिए यह बात हमे एक पिता के द्वारा ही सिखाया जाता है । 

                 पिता की सीखें हमे आत्‍मविश्‍वास,संघर्षशीलता और अनुशासन की महत्‍वपूर्णता के बारे मे सिखाती है ।उनके द्वारा साझा किये जाने वाले संघर्ष से ही हम जीवन मे नये दृष्टिकोण प्राप्‍त करते है और सफलता की ऊंचाइयों की ओर बढ़ते है ।

               बच्‍चो के साथ पिता का एक गहरा और अस्‍थायी संबंध होता है ।उनकी आशीर्वादी दृष्टिकोण और उनका सहयोग हमे जीवन मे सही दिशा मे आगे बढ़ने के लिये प्रेरित करता है । 

                 पूरे परिवार मे सुरक्षित स्‍तंभ जिसे माना जाता है वह है पिता जो सिर्फ परिवार के लिये ही नही बल्कि वे समाज मे भी एक महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाते है उनकी मेहनत ,ईमानदारी और उदारता एक अच्‍छे नागरिक की निशानी होती है ।

                   इस प्रकार पिता एक अनमोल रत्‍न होते है जो हमे जीवन की महक,मजबूती और सही दिशा मे आगे बढ़ने के लिये प्रेरित करता है। उनका संबंध एक अद्वितीय और अटूट हस्‍तक्षेप होता है जो हमें सफल और संतुलित जीवन की दिशा मे मार्गदर्शन करता है ।