
गरीबी का प्रभाव
गरीबी इंसान का सबसे बड़ा दुश्मन होता है जब कोई परिवार के ऊपर गरीबी अपना प्रभाव दिखाती है तो वह परिवार पूरी तरह से पीछे चला जाता है उस परिवार के सदस्यो को अपने परिवार को पालने के लिये या फिर यूं कहे जिन्दा रहने के लिये एक दाने के लिये संघर्ष करना पड़ता है क्योकि गरीबी जहां होती है उस परिवार को पूरी तरह से तोड़कर रख देती है यहां तक की वह परिवार अपनी मूल आधारिक आवश्यकताओं को भी पूर्ति करने मे नाकाम हो जाती है । गरीबी के जकड़ मे फसा परिवार पूरी तरह से असहाय हो जाता है यहां तक की इंसान को लोगो से मदद मांगने पर भी मदद नही मिलती है । जब इंसान गरीबी के आगे हार जाता है तो वह आर्थिक समस्याओं के चलते अपना जीवन भी समाप्त करने की सोच लेता है । तो इस प्रकार गरीबी इंसान को पूरी तरह से तोड़ देता है ।


नमस्कार दोस्तो ,
आज मै इंसान की गरीबी के बारे मे बात करने वाला हूं । इस आर्टिकल को पढने वाले बहुत से ऐसे लोग होगे जिनको गरीबी क्या होती है मालूम नही होगा और कितनो ऐसे लोग भी होगे जिन्होने ने गरीबी का नाम सुना तो होगा परन्तु देखा नही होगा । तो जिनको मालूम नही है और जिन्होने देखा नही है उसे मै आज अपने इस आर्टिकल मे बताने वाला हूं । मै गरीबी के बारे मे यह भी बताने वाला हूं कि जब यह किसी इंसान के साथ होती है तो उसका जीवन कैसा होता है । तो चलिये आगे चलते है और हमारे आर्टिकल के मेन विषय पर बात करते है ।
आगे बढ़ने से पहले यह जानना जरूरी होता है कि यह गरीबी किसे कहते है गरीबी एक सामाजिक और आर्थिक स्तर की स्थिति है जो किसी व्यक्ति या परिवार को आधारित करती है आमतौर पर इसका मतलब है कि व्यक्ति या परिवार आर्थिक संबंधो मे कमजोर है और अपनी आधारिक आवश्यकताओं को पूरा करने मे सक्षम नही है। दूसरे शब्दो मे गरीबी को आर्थिक संबंधो मे कमजोरी और आधारिक सुख सुविधाओ की कमी के साथ जोड़ा जाता है गरीबी के कारण व्यक्तियो को अपनी रोजगार,शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं को प्राप्ति मे दिक्कत हो सकती है जिससे समाज मे समर्थन और सम्मान की कमी महसूस हो सकती है ।






03-स्वास्थ्य की समस्याएं:- जब इंसान गरीबी की चंंगुल मे फंसा रहता है तो वह अपने परिवार को जिन्दा रखने के लिये दिन रात मेहनत करता है और अपने बच्चो के लिये भोजन का इंतजाम करता है । इस भोजन जुटाने की चिंंता मे घर का मुखिया अपने स्वास्थ्य पर जरा भी ध्यान नही देता है क्योकि गरीब परिवार के मुखिया के नजरो मे उसकी बीमारी से बड़ा उसके परिवार के सदस्यों का भूख मिटाना होता है इस कारण से वह अपने स्वास्थ्य पर ध्यान नही देता है जिससे उनकी बीमारीयो का ईलाज नही हो पाता और उनकी परेशानीयो मे एक और कठिनाई जुड़ जाता है । वह परिवार क्या करेगा जिनके हाथो मे इतना ही पैसा है कि या तो उससे अपने पूरे परिवार के सदस्यों का भूख मिटा सकता है या फिर अपने एक अकेले का ईलाज करा सकता है । इसलिये गरीब परिवार का मुखिया अपने स्वास्थ्य की परवाह न करते हुये अपने पूरे परिवार को भोजन कराना उचित समझता है ।
अब मै आपको बताने जा रहा हूं कि जब कोई इंसान गरीबी की दौर से गुजरता है तो उसे कई प्रकार की परेशानीयों का सामना करना पड़ता है । उनमे से सर्वप्रथम
01- आर्थिक समस्याएं:- जब कोई परिवार के ऊपर गरीबी अपना प्रभाव दिखाती है तो वह परिवार पूरी तरह से पीछे चला जाता है उस परिवार के सदस्यो को अपने परिवार को पालने के लिये या फिर यूं कहे जिन्दा रहने के लिये एक दाने के लिये संघर्ष करना पड़ता है क्योकि गरीबी जहां होती है उस परिवार को पूरी तरह से तोड़कर रख देती है यहां तक की वह परिवार अपनी मूल आधारिक आवश्यकताओं को भी पूर्ति करने मे नाकाम हो जाती है । गरीबी के जकड़ मे फसा परिवार पूरी तरह से असहाय हो जाता है यहां तक की इंसान को लोगो से मदद मांगने पर भी मदद नही मिलती है । जब इंसान गरीबी के आगे हार जाता है तो वह आर्थिक समस्याओं के चलते अपना जीवन भी समाप्त करने की सोच लेता है । तो इस प्रकार गरीबी इंसान को पूरी तरह से तोड़ देता है ।
02-शिक्षा की कमी :-जिस परिवार मे गरीबी अपना कब्जा जमाती है उस परिवार के बच्चो को दो वक्त को भोजन मिलना हो जाता है ऐसे मे भला वह शिक्षा कैसे प्राप्त कर सकते है बच्चो को विद्या मे रूची होने पर भी उन्हे शिक्षा सुविधाएं उपलब्ध नही हो पाती है जिनसे उनका विकास नही हो पाता है । तरह गरीबी होने से बच्चो की शिक्षा प्राप्त करने मे कई प्रकार की बाधाएं आती है जिस कारण गरीब के बच्चे शिक्षा प्राप्त नही कर सकते है । आप लोगो ने इस प्रकार के कई उदाहरण अपने आंखो से देखे होगे जैसे कोई गरीब का छोटा बच्चा स्कूल जाने के उम्र मे कई होटलो मे ,मिलो मे यहां तक की रोड किनारे काम करते रहते है ।


04- सामाजिक असमानता :- जब कोई इंसान गरीब होता है तो लोग उसे अपने पास आने नही देते है उसे छोटा समझा जाता है । धनवान लोग एक गरीब इंसान से बात करना भी पसंद नही करते है जिससे गरीब इंसान अपना सम्मान को भी बचाने मे असमर्थ हो जाता है । गरीब इंसानो को बड़े अधिकारीयो से मिलना ऐसा हो जाता है जैसे वह अधिकारी स्वर्ग लोक मे रहता हो । इस प्रकार यदि इंसान गरीब होता है तो उनके गरीबी के कारण सामाजिक असमानता बढ़ जाती है और हर कोई उसे हेय दृष्टि से देखता है उनकी गरीबी का मजाक उड़ाता है जिससे इंसान हर रोज अपमान का सामना करता है । एक गरीब इंसान हर रोज होने वाले उनके साथ अपमान को देखकर अकेले मे बैठकर रोता है और भगवान से प्रार्थना करता है कि मै यह अपमान और नही सह सकता या तो मुझे मौत दे दे या फिर मेरे परिवार के लिये कुछ इंतजाम कर दे। इस तरह एक गरीब आदमी अपने गरीबी के चलते अपने सम्मान तक को नही बचा पाता और हमारे समाज मे ऐसे लोग है जो किसी गरीब को ऐसे तेवर दिखायेंगे जैसे वही सब कुछ है ।


05-रोजगार की कमी :-इंसान जब गरीब होता है तो वह गरीबी के चलते शिक्षा प्राप्त करना तो दूर शिक्षा किसे कहते है यह भी नही जान पाते है अब बताओं जो पढ़ा लिखा नही होगा उसे अच्छी नौकरी कैसे मिलेगी इसी कारण से गरीब इंसान ज्यादातर बेरोजगार ही रह जाते है । जो इंसान पढ़ा लिखा नही होता है तो वह वही काम करेगा जिसे वह जानता है । यदि वह गरीब इंसान को किसी का मदद मिल गया होता तो वह भी स्कूल जाता जहां पर कम से कम यह तो सीखता कि जीवन जीने के लिये कितने प्रकार से कार्य किये जा सकते है चूकि गरीब इंसान शिक्षा से वंचित रहते है इसलिये अपने परम्परा वाली कार्य को करते रहते है और उनकी बेरोजगारी खत्म नही होती है ।
अन्त मे मै अपने इस आर्टिकल के माध्यम से पूरे संसार के समस्त मानव जाति से यह प्रार्थना करता हूं कि आपसे जितना भी हो सके गरीब और दीन हीन लोगो की मदद करें जरूरी नही होता है कि मदद करने के लिये इंसान को बड़ा आदमी होना चाहिए जरूरी होता है तो इंसानियत यदि आप किसी भूखे परिवार को एक दिन भी भोजन कराते है तो आप यह मत सोचिये कि मेरे एक दिन के भोजन कराने से इन लोगो का गरीबी तो नही मिटेगा । गरीबी नही मिटेगा परन्तु उस भूखे परिवार ने कई दिनो से भरपेट खाना नही खाया होगा जिसे आपने एक दिन भर पेट खाना खिलाया तो उस गरीब परिवार की यह इच्छा जरूर पूरा हो जायेगा कि एक दिन पूरा परिवार भरपेट भोजन जरूर करेंगे ।
इस संसार मे भूखे के लिये भोजन पाने का कारण बनो , उनके भूखे रहने का नही ,गरीबो की मदद करने का करण बनो , असहाय छोड़ने का नही ।
गरीबो को सम्मान दिलाने का कारण बनो , अपमान का नही ,इंसान हो इंसान होने का मिसाल पेश करो, शैतान का नही ।।