14 फरवरी और युवा वर्ग

14 फरवरी का इंतजार विद्यार्थीयो के साथ साथ युवा वर्ग को भी विशेष रूप से रहता है यह एक ऐसा शुभ दिन है इस दिन प्रत्‍येक विद्यार्थी अपने पूरे वर्ष की सम्‍पूर्ण पढ़ाई का परीक्षा आगे देने वाला रहता है उससे पहले इस दिन ज्ञान की देवी माँ सरस्‍वती की विशेष पूजा अर्चना कर परीक्षा मे श्रेष्‍ठ अंको से उत्‍तीर्ण होने की आर्शीवाद लेते है । दूसरी तरह युवा वर्ग 14 फरवरी के दिन को प्रेम का प्रतीक भी मानते है और ज्‍यादातर युवाएं इसी दिन अपने अपने मन पसंद प्रेमी प्रेमिका से अपने प्रेम का इजहार करते है ।

2/13/20241 मिनट पढ़ें

नमस्‍कार दोस्‍तो,

मै अपने वेबसाइट "mindmatternyt"मे आप सभी का स्‍वागत करता हूं । आप लोगो को मेरे इस ब्‍लाग पोस्‍ट के टाइटल से मालूम हो ही गया होगा कि यह कौन सा दिन है । यह एक ऐसा शुभ दिन है इस दिन प्रत्‍येक विद्यार्थी अपने पूरे वर्ष की सम्‍पूर्ण पढ़ाई का परीक्षा आगे देने वाला रहता है उससे पहले इस दिन ज्ञान की देवी माँ सरस्‍वती की विशेष पूजा अर्चना कर परीक्षा मे श्रेष्‍ठ अंको से उत्‍तीर्ण होने की आर्शीवाद लेते है । दूसरी तरह युवा वर्ग 14 फरवरी के दिन को प्रेम का प्रतीक भी मानते है और ज्‍यादातर युवाएं इसी दिन अपने अपने मन पसंद प्रेमी प्रेमिका से अपने प्रेम का इजहार करते है ।

मॉं सरस्‍वती की विशेष पूजा अर्चना :-

दोस्‍तो इस वेबसाइट को पढ़ने वाले कई ऐसे मेरे दोस्‍त होंगे जिन्‍हे मालूम ही नही होगा कि यह 14 फरवरी को क्‍या विशेष होता है तो मै आपकी जानकारी के लिये यह बता देता हूं कि हर वर्ष की फरवरी माह मे तारीख 14 को विद्यार्थ अपने अपने विद्यालय मे ज्ञान की देवी मां सरस्‍वती की विशेष पूजा की जाती है ।इस दिन प्रत्‍येक विद्यार्थी अपने पूरे वर्ष की सम्‍पूर्ण पढ़ाई का परीक्षा आगे देने वाला रहता है उससे पहले इस दिन ज्ञान की देवी माँ सरस्‍वती की विशेष पूजा अर्चना कर परीक्षा मे श्रेष्‍ठ अंको से उत्‍तीर्ण होने की आर्शीवाद लेते है ।

युवाओ के लिये विशेष दिन:-

14 फरवरी को वेलेनटाइन डे भी मनाया जाता है और इस दिन समस्‍त युवा वर्ग अपने अपने मन पसंद के साथी से अपने अपने दिल की बात कहते है और अपने प्‍यार का इजहार करता है कई लोगो का मानना है  कि इस  दिन जो लोग अपने अपने प्रेम का इजहार करते है वह प्रेम सच्‍चा होता है । इसलिये सभी युवा वर्ग इस दिन का बेशब्री से इंतजार करते है ।

14 फरवरी पुलवामा शहीद दिवस :-

दोस्‍तो 14 फरवरी 2019 को जम्‍मू कश्‍मीर के पुलवामा मे भारतीय जवानो ने देश की रक्षा करते आतंकीयो से लड़ते हुये अपने प्राण देश के रक्षा पर कुर्बान कर दिये थे इसलिये 14 फरवरी को सभी भारतवासी देश के उन सपूतो को श्रद्धासुमन अर्पित करते है । 14 फरवरी को काला दिवस भी कहा जाता है । 

विद्यार्थीयो के लिये सलाह:-

14 फरवरी के दिन आप नहाने के बाद साफ सुथरे कपड़े पहने और फिर अपने  विद्यालय जावें यदि हो सके तो अपने साथ थोड़े फूल रख लेवे और विद्यालय मे जाकर अपने गुरूजनो के साथ मिलकर ज्ञान की देवी मॉं सरस्‍वती की पूजा वंदना करे । 

युवाओ के लिये सावधानियां :-

14 फरवरी के दिन सभी युवा वर्ग वेलेटाइन डे मनाने के लिये  किसी पार्क,गार्डन,या कोई अच्‍छी सी जगह पर जा रहे है तो वहां पर जाने से पहले यह तय कर लीजिए की आप जिसे अपने प्रेम का इजहार करने वाले है क्‍या वो भी आपको पसंद करता है उनकी हरकते आपको प्रेम की इशारे देती है या नही इस बारे मे अच्‍छे जान लेना चाहिए इससे आपका अपने प्रेम पाने का आनंद ही अलग होगा नही । किसी को जबरदस्‍ती प्रेम का इजहार न करावें  क्‍योकि जबरदस्‍ती का प्‍यार कभी प्‍यार हो ही नही सकता । तो इस बात का ख्‍याल रखे कि आप जिससे प्रेम करते है वो भी आपको ही प्रेम करता हो तो ही प्रेम का सही मतलब होता है ।

कुछ खास यादें :-

आप भारतवासी हो या किसी अन्‍य देश के रहने वाले है मगर यह तो आप सभी को पता होगा  की देश की अमन -शांति तथा सुरक्षा देश के सैनिको के देन होती है वे सीमा पर अपनी जान की बाजी लगाते है तभी देश के अन्‍दर शांति रहती है तो आप वेलेनटाइन डे मनाने की खुशी मे ये मत भूल जाना कि 14 फरवरी को ही भारत देश ने अपने अनेक वीर सपूत खोये थे । उन्‍हे भी श्रद्धांजली देना सभी नागरिको का कर्तव्‍य है ।