मन का प्‍यार का संकेत

आज के इस दुनिया मे किसी लडके को किसी लडकी से या फिर किसी लडकी को किसी लडके से प्‍यार होने पर उनके दिल या मन को क्‍या संकेत मिलता है । जब से इंसान का इस दुनिया मे जन्‍म हुआ है तब से ही इंसान एक दूसरे से प्रेम प्‍यार करते आ रहा है और इंसानो के प्‍यार मोहब्‍बत के कितने  किस्‍से है । जब कोई लडका किसी लडकी को ,या फिर कोई लडकी किसी लडके को देखता है और फिर उसके बाद उस लडके या लडकी के बारे मे इंसान सोचने लगता है तब हमे  यह समझना चाहिए कि उस इंसान ने प्रभाव छोडा है । जब किसी लडके को किसी लडकी से या फिर किसी लडकी को किसी लडके से प्‍यार होता है तो उसका मन उसे कई संकेत देता है ये संकेत व्‍यक्ति की भावनाओं और भावनात्‍मक स्थिति को दर्शाते है ।

1/12/20241 मिनट पढ़ें

मन का प्‍यार का संकेत:

मेरे प्‍यारे दोस्‍तो, जब इंसान किसी से मिलने के बाद फिर से उससे मिलने का मन करता है तो ये अनावश्‍यक नही होता इसमे वो गहरी बात होती है जिसे लोग नजर अंदाज कर देते है । 

जब से इंसान का इस दुनिया मे जन्‍म हुआ है तब से ही इंसान एक दूसरे से प्रेम प्‍यार करते आ रहा है और इंसानो के प्‍यार मोहब्‍बत के कितने  किस्‍से है । जब कोई लडका किसी लडकी को ,या फिर कोई लडकी किसी लडके को देखता है और फिर उसके बाद उस लडके या लडकी के बारे मे इंसान सोचने लगता है तब हमे  यह समझना चाहिए कि उस इंसान ने प्रभाव छोडा है ।

जब किसी लडके को किसी लडकी से या फिर किसी लडकी को किसी लडके से प्‍यार होता है तो उसका मन उसे कई संकेत देता है ये संकेत व्‍यक्ति की भावनाओं और भावनात्‍मक स्थिति को दर्शाते है ।

जब व्‍यक्ति को किसी के प्रति प्‍यार महसूस होता है चाहे वह लडका को किसी लडकी के प्रति,या फिर किसी लडकी को लडके प्रति हो ,तो वह इंसान उस इंसान के प्रति ज्‍यादा ध्‍यान देने लगता है उस इंसान की हर एक बात चाहने वाले को अच्‍छी लगने लगती है । इंसान को प्‍यार हुआ है इसका संकेत कैसे मिलती है तो इसका जवाब यह है कि जब कोई किसी को पसंद करता है और उसकी बातों और क्रियाओं मे विशेष रूप से ध्‍यान देना ही उस इंसान से प्‍यार हो जाने की संकेत है ।   

 

जब कोई इंसान किसी के आकर्षण मे पडता है उस दौरान उस व्‍यक्ति की मुस्‍कान मे बदलाव और उसकी नजरें चमक उठती है । व्‍यक्ति अपने प्रेमी या प्रेमिका से नजरे नही हटाना चाहता है ये भी किसी से प्‍यार होने का संकेत है ।

 

यदि कोई व्‍यक्ति जिसे वह पसंद करता है के साथ संपर्क को बढाता है जैसे कि उससे बार बार मिलने की इच्‍छा होना, उसके साथ समय बिताना ,उसे छूना,उसे गले लगाना ,या‍ फिर बातो ही बातो मे उसके बालो पर हाथ फेरना भी उस व्‍यक्ति से प्‍यार होने का संकेत देता है ।

 

जब किसी इंसान को किसी से प्‍यार होने लगता है तो वह व्‍यक्ति उस लडके या फिर लडकी की बातो को विशेष रूची लेकर सुनता/सुनती है जिससे उन दोनो मे बातचीत करने की शैली और समय बढ जाती है वे आपस मे अपने भावनाओं विचारो को साझा करने विशेष रूची लेते है ।  इंसान जब अपने पसंद के व्‍यक्ति के साथ रहता है तो उसे समय का पता ही नही चलता और जब किसी के साथ रहते हुये समय कम लगने लगे तो यह भी प्‍यार होने के संकेत हो सकते है ।

 

जब व्‍यक्ति किसी दूसरे के प्रति अपना पूरा समर्पण भाव रखते हुये उसके चुनौती पूर्ण समय मे तथा उसके प्रत्‍येक कार्यो का समर्थन करता है । साथ ही उसके प्रति पूर्ण सहानुभूति रखता है तो यह कार्य अथवा संकेत उस व्‍यक्ति से स्‍पष्‍ट प्‍यार होने का संकेत होता है ।