लड़कीयों की मन की बात कैसे जाने

लड़किया अपने मन की बात सबको बताती नही है उसे समझना पड़ता है इस दुनिया मे कुछ लड़कियां ज्‍यादातर चुप रहना पसंद करती है परन्‍तु इसका मतलब यह नही होता है कि उन्‍हे कुछ नही चाहिए । बल्कि वह अपने विचारो को समय दे रही होती है । इस समय यदि कोई उनके इस चुप्‍पी का समर्थन करेगा तभी उनकी मन की बात को समझ पायेगा । इसलिये कभी कभी चुप्‍पी को भी समझें ।

2/29/20241 मिनट पढ़ें

नमस्‍कार दोस्‍तो मै अपने वेबसाइट मे आप सभी का स्‍वागत करता हूं । आज समय इतना परिवर्तनशील है कि कोई भी यह नही बता सकता कि आगे क्‍या होगा ठीक उसी प्रकार लड़कीयों की मन की बात को जानना आसान नही होता है । लड़कीयों की मन की बात को जानना आसान भले नही होता परन्‍तु उन्‍हे कुछ बातों को ध्‍यान मे रखकर जाना जा सकता है ।

01- लड़कियों की बातों को अच्‍छे से सुने:-

सुनना एक महत्‍वपूर्ण कौशल है जो आपको उनके भावनाओं और विचारों को समझने मे मदद कर सकता है । बिना विचार किये एवं बिना सुने रणनीति पर भरोसा करना आपको कठिनाईयों मे डाल सकता है । इसलिये जितना हो सके लड़कियो की बातों को अच्‍छे से सुने और समझे ।

02-लड़कियों की भावनाओं का समर्थन करना :-

लड़कियों की भावनाओं का समर्थन करना और उन्‍हे आत्‍म समर्थन की भावना प्रदान करना महत्‍वपूर्ण है । इससे लड़कियां अपने आप को सुरक्षित महसूस करती है ।

03-लड़कियों से अच्‍छे से सवाल करें :-

जब आप किसी लड़की से बातचीत करते है तो उनसे अच्‍छे से सवाल पूछना चाहिए । इससे आपको उनके विचारो और अनुभवों को समझने मे काफी मदद मिलेगीं । आपके द्वारा सवाल पूछे जाने पर उन्‍हे यह लगेंगी कि आप उनकी परवाह कर रहे है ।

04-तारीख और योजनाएं :-

आप सभी को यह जरूर मालूम होगा कि लड़कियों के लिये तारीख और उनकी योजनायें बहुत महत्‍वपूर्ण होती है । यदि आप उनकी तारीख और योजनाओं मे सहयोग करते है तो आपको उनके मन की बातो के बारे मे पता चल सकता है ।

05-पसंदीदा क्षेत्र:-

लड़कियो को कई ऐसे क्षेत्र होते है तो उन्‍हे बहुत पसंद होती है जहां जाना या उस क्षेत्र मे काम करना उनकी महत्‍वकांक्षा होती है यदि ऐसे मे आप उनकी पसंदीदा क्षेत्र मे ले जाना या कार्य के बारे मे बताते है तो निश्‍श्चित ही उनके मन की बात बाहर आयेगी जो आपके लिये अच्‍छा ही होगा ।

06-विचारो को समझना :-

लड़कियां अक्‍सर विचारशील होती है और उनकी सोच अलग हो सकती है । आप उनके मन की बात को बिना उनके विचारो को समझे नही जान सकते । इसलिये आपको उनके विचारों को समझनें और समर्थन करने के लिये उनके साथ मिलकर चलना होगा तभी आप उनके मन की बात को समझ सकते है ।

07-लड़कीयों की चुप्‍पी को भी समझना :-

इस दुनिया मे कुछ लड़कियां ज्‍यादातर चुप रहना पसंद करती है परन्‍तु इसका मतलब यह नही होता है कि उन्‍हे कुछ नही चाहिए । बल्कि वह अपने विचारो को समय दे रही होती है । इस समय यदि कोई उनके इस चुप्‍पी का समर्थन करेगा तभी उनकी मन की बात को समझ पायेगा । इसलिये कभी कभी चुप्‍पी को भी समझें ।

08-मन की बात साझा करें :-

आप हमेशा याद रखें की लड़कीयो की मन की बात जानने के लिये आपको अपने मन की बात साझा करना पड़ेगा । जैसे अपनी जीवनशैली, रूचियां और भावनाएं । इन सभी का साझा करने से आपको उनके साथ जुड़ने मे सहायता मिलेगी एवं वह खुद भी आपसे समर्थन प्राप्‍त कर सकती है ।

09-सहयोग करना :-

यदि आप किसी लड़की की मन की बात जानना चाहते है तो आपके पहले यह भी समझना होगा की वह लड़की कौन सी समस्‍या का सामना कर रही है और जब आपको उनकी समस्‍या का ज्ञान हो जाता है तो पहले आप उनको सहयोग प्रदान करें । आपका समर्थन उन्‍हें आत्‍म शक्ति प्राप्‍त करने मे मदद कर सकता है । जब उन्‍हे आत्‍म शक्ति मिलेगी तो वह स्‍वयं आपको अपने मन की बात को समझा सकती है ।

10-हमेशा गोपनीयता के महत्‍व को समझें :-

लड़कीयों की गोपनीयता को समझना बहुत महत्‍वपूर्ण बात होती है । इसलिये लड़कीयों के बीच गोपनीयता को समझें वे जिस भी समय आपसे कुछ नही कहना चाहती है तो आपकों इसे समझकर उन्‍हे विश्राम करने दें और उनकी गोपनीयता को पूर्ण रूप से समर्थन करें ।

उपरोक्‍त दिये सभी सुझावों का अनुशरण कर आप लड़कीयों के साथ साझेदारी बढ़ा सकते है एवं उनकी मन की बात को जान सकते है ।