इंसानी चरित्र

इंसान का चरित्र कैसे इंसान को दिशा दिखाता है इंसान का चरित्र उसके व्यवहार, आचरण, और मूल्यों का समूह होता है जो उसके व्यक्तित्व को परिभाषित करता है। यह उन गुणों और विशेषताओं का संग्रह है जो किसी व्यक्ति को अद्वितीय बनाते हैं और उसकी पहचान को बनाए रखते हैं। चरित्र व्यक्ति के नैतिक और आदर्शिक मूल्यों को भी दर्शाता है जो उसके कार्यों और निर्णयों को प्रेरित करते हैं। यह व्यक्ति की सोच, भावनाएं, और आचार-विचार को उजागर करता है और उसकी व्यक्तिगत इतिहास में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इंसान का चरित्र उसके संबंध, सामाजिक संबंध, और सामाजिक परिचय में भी प्रभावी होता है।

1/14/20241 मिनट पढ़ें

इंसानी चरित्र:

इंसान का चरित्र उसके व्यवहार, आचरण, और मूल्यों का समूह होता है जो उसके व्यक्तित्व को परिभाषित करता है। यह उन गुणों और विशेषताओं का संग्रह है जो किसी व्यक्ति को अद्वितीय बनाते हैं और उसकी पहचान को बनाए रखते हैं। चरित्र व्यक्ति के नैतिक और आदर्शिक मूल्यों को भी दर्शाता है जो उसके कार्यों और निर्णयों को प्रेरित करते हैं। यह व्यक्ति की सोच, भावनाएं, और आचार-विचार को उजागर करता है और उसकी व्यक्तिगत इतिहास में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इंसान का चरित्र उसके संबंध, सामाजिक संबंध, और सामाजिक परिचय में भी प्रभावी होता है।

चरित्र की गुणवत्‍ता:

आज संसार मे लोग धन के पीछे इतना भाग रहे है और उसे प्राप्‍त करने लिये अपना चरित्र तक को नीचे गिरा दे रहे है जो बिल्‍कुल भी अच्‍छा संदेश नही है । इंसान को जीवन जीने के लिये, सुख सुविधा प्राप्‍त करने के लिये , धन की आवश्‍यकता होती है । यदि इंसान का चरित्र अच्‍छा न हो, भले ही उसके पास अपार धन हो फिर भी उस धन का कोई मतलब नही होता । अब इस आर्टिकल को पढने वाले बहुत से लोगो के मन मे यह बात जरूर आयेगा कि जिसके पास धन नही होता वही लोग इस तरह के भाषण बाजी करते है । तो मै उन लोगो को यह बताना चाहता है इस संसार मे एक भी ऐसा इंसान बता दीजिए जिसके पास अपार धन रहा हो और उसका चरित्र अच्‍छा न रहा हो जिसे लोग पसंद करते हो या उसे चाहते हो मुझे तो ऐसा कोई नही दिखता है । मैने जितने भी किताबे पढी उसमे जिन लोगो की बात हुई उनका चरित्र उच्‍चकोटि का रहा है ।

चरित्र की स्‍वच्‍छता:

जब कोई इंसान किसी दुखी इंसान को देखकर, दुखी हो जाता है , किसी जानवर को पीडा मे देखकर उस इंसान का मन पीडित हो जाता है और उसे दूर करने का उपाय करने लगता है तो उस इंसान का यह आचरण उस इंसान के चरित्र को दर्शाता है उसके चरित्र मे उसके संस्‍कार नजर आता है और जिसके संस्‍कार अच्‍छे होगे निश्‍चय ही उसके चरित्र भी स्‍वच्‍छ होगें । 

आज बहुत से लोग अपनी कुटिलता को अपने अन्‍दर छुपाये रखता है और दुनिया के सामने अपने आप को चरित्रवान दिखाता है । वैसे मनुष्‍य का असली चरित्र तब सामने आता है जब वह नशे मे होता है । फिर नशा चाहे धन का हो, पद का हो, रूप का हो, या‍ फिर शराब का हो।  

मुझे एक सीधी और साफ बात समझ मे आती है और वो ये है कि यदि कोई इंसान साफ दिल का है और उसका चर‍ित्र अच्‍छा होता है तो वह इंसान किसी को भी पीछे धकेल कर आगे नही बढना चाहता । यहां पर मै कुछ उदाहरण रख रहा हूं इससे अपने अन्‍दर की चरित्र का पता चलता है कि वह कैसा है क्‍या लोग इसे पसंद करते है या नही ।

तो चलिये इस उदाहरण से समझने की कोशिश करते है । यदि कोई गर्भवती महिला किसी बस या ट्रेन मे सफर कर रही हो और वो महिला को बैठने के लिये सीट न मिले और आप सीट पर बैठे हो तो उसे देखकर आपके अन्‍दर यदि उस महिला के प्रति सहानुभूति उत्‍पन्‍न होती है और आपके मन मे द्वन्‍द चलता है तो यह समझ लेना चाहिए कि आपके संस्‍कार के वजह से आपके चरित्र अच्‍छे है इसलिये आप दूसरे का तकलीफ नही देख पा रहे है । परन्‍तु इसके विपरीत जिसका संस्‍कार सही नही है जिसका चरित्र सही नही होगा उससे सीट के लिये बोलने पर वह इंसान यही बोलेगा कि मैने इस सीट को खरीदा है इसलिये इस सीट पर मेरा ही अधिकार है । 

मेरे प्‍यारे दोस्‍तो अंत मे मै यही बात बोलना चाहता हूं कि जो हमारा है उसी को दूसरो के लिये समर्पित कर देना ही तो उस इंसान की स्‍वच्‍छ चरित्र की पहचान होती है । इसलिये दोस्‍तो जब तक आप जीवित है हो सके तो दूसरो के मुश्किलो के समय उसकी मदद कीजिये इससे आपका धन तो कम होगा परन्‍तु आपका यश और कीर्ति कई गुना बढेगा और जब यश और कीर्ति बढता है तो इंसान का चरित्र उच्‍च कोटि का हो जाता है और फिर इंसान को धन की आवश्‍यकता नही होती है ।

मेरे इस आर्टिकल को पढने वाले मेरे दोस्‍त हो सकते है ,मेरे से बडे होने पर मेरे बडे भाई हो सकते है, या फिर मेरे माता पिता या फिर मेरे दादा दादी जैसे हो सकते है आप लोगो को जीवन मे ज्‍यादा अनुभव होगा हो सकता है मै कही पर गलत होऊंगा तो कृपया करके मुझे माफ कर देना मै यहां पर अपने जीवन मे जो देखा और जो अनुभव किया है वही इंसानी चरित्र के बारे मे बताया है ।