जीवन एक मकसद

12/26/20231 मिनट पढ़ें

आज इस संसार के हर इंसान को ये सोचना चाहिए कि हमारे इस दुनिया मे जन्‍म लेने का क्‍या कारण है और इस जीवन का क्‍या मकसद है तभी इंसान का जीवन सही दिशा की ओर आगे बढ सकेगा । 

आज इस संसार मे सभी लोग अपना अपना जीवन अपने अपने तरीके से जी रहे है कोई इस जीवन का आनंद ले रहा है तो कोई इस जीवन को सिर्फ निभा रहा है ।

इस दुनिया मे जीवन को कैसे जीया जाये यह एक अहम सवाल है क्‍योकि आज भी इस दुनिया के अनेक लोगो को जीवन को जीने की सही शैली मालूम ही नही है और जिनको मालूम नही है वह यह समझते है कि जीवन मे सारी सुख सुविधाये आ जाये तो जीवन का मकसद पूरा हो जायेगा । परन्‍तु ऐसा नही है यदि इस दुनिया का कोई भी इंसान सिर्फ अपने लिये जीता है तो उसका जीवन का कोई मतलब नही है ।

लोगो का जन्‍म बिना किसी कारण के नही होता ऐसा ऐतिहासिक ग्रन्‍थो मे लिखा हुआ है और हमने बडे बडे ज्ञानियो से यह सुनी भी है यदि आप ने अपने जीवन के कुछ पल को अपने स्‍वार्थ से दूर रखकर दूसरो के परोपकार पर लगाया तो समझो यह आपको वैसा ही फल देगा जैसे किसी धन का ब्‍याज दिया जाता है । 

इंसान अपने जीवन को बेहतर बनाने के लिये हर प्रयास करता है और हर इंसान के जीवन मे वो पल आता है जिसमे इंसान सुख का अनुभव करता है जैसे एक अमीर आदमी को अपने धंधा मे फायदा होने पर जो खुशी मिलती है उतना ही खुशी एक गरीब इंसान को अपने बच्‍चो के लिये भोजन मिल जाने पर होता है, उतना ही खुशी एक भूखे इंसान को भोजन मिलने पर होता है और उतना ही खुशी एक विद्यार्थी को अच्‍छे अंक प्राप्‍त होने पर होता है । यहां पर केवल इंसान की खुशी से मतलब है उनके कारण भले ही अलग अलग हो ।   

जीवन ऊपर वाले के द्वारा दिये गये एक अमूल्‍य धरोहर है जिसे हर इंसान को जीने का पूरा पूरा हक है और जी भी रहे है । आज इस दुनिया मे कई तरह के लोग है और इनमे से बहुत से लोगो को पता ही नही है कि यह जीवन का क्‍या मकसद है । जीवन इंसान को अच्‍छे कर्म करने के लिये ऊपर वाले के द्वारा प्रदान किया हुआ एक विशेष समय है और जिस प्रकार समय धीरे धीरे गुजरता जाता है ठीक उसी प्रकार ही मानव को दिये गये जीवन रूपी समय धीरे धीरे गुजर जाता है और एक दिन वह समय सीमा समाप्‍त होने पर इंसान का अन्‍त हो जाता है ।

आज हम सारी दुनिया के सभी सुख सुविधा को पाना चाहते है इसके लिये चाहे उसे अपने कीमती जीवन का कीमती समय को बर्बाद करना पड जाये । मै तो यह समझता हूं कि यदि कोई अपने जीवन के महत्‍व को समझ जायेगा तो उसे सिर्फ अच्‍छे कामो मे उपयोग करेगा ।

इंसान का जीवन का सही मतलब होता है अपने जीवन मे हर प्राणी जीव जन्‍तुओ का मदद करें यही जीवन का मकसद होता है अब यहां पर लोगो का सवाल होता है कि हम इंसान है और इंसानो के परिवार होते है तो फिर क्‍या परिवार का देखभाल करना जीवन का मकसद नही होता है । बिल्‍कुल होता है इंसानो के लिये परिवार सबसे पहला और बडा मकसद होता है जहां से इंसान जीवन के मकसद के बारे मे जानकारी प्राप्‍त करेगा और जब इंसान जानकारी लेगा तभी तो जीवन के मकसद के बारे मे जानेगा और अपना कार्य करेगा । 

मानव जीवन मे यह भी एक चीज प्राय: देखने मे यह आता है कि हर इंसान अपने बचपन मे अपने भाई बहन से कितना लडाई झगडा होते रहते थे परन्‍तु उनकी लडाई जब होती थी तभी समाप्‍त हो जाता था और फिर से वे आपस मे हंसते खेलते रहते थे। उस समय इंसान का मकसद केवल अपनो से प्रेम करना था । पर आज मतलब जब इंसान बडा हो जाता है जो अपनो की एक बात के वजह से उससे बातचीत करना बंंद कर देते है ऐसा क्‍यो होता है क्‍या वह भाई आज बडा होने के बाद भाई नही रहा क्‍या वह बहन बडी होने के बाद बहन नही रही । सब वही है परन्‍तु इंसान का दिमाग बडा होने से उसमे जगह बडी हो जाती है जहां पर लोग अपने रिस्‍ते के भावनाओ और जस्‍बात को दिमाग के अलग अलग हिस्‍से मे रख देते है जिससे उसकी प्रेम भावना और जस्‍बात  कभी आपस मे नही मिल पाते और इसीलिये लोग अपने रिस्‍तो के बारे मे ज्‍यादा  ध्‍यान नही देते । अब यहां पर इसका जीवन का मकसद होता सिर्फ दौलत कमाना ।

आज इंसान केवल धन के पीछे भाग रहा है और अधिक से अधिक धन कमाना चाहता है जबकि वह इंसान जानता है यह केवल जीवन को जीने के लिये है लेकिन जीवन का मकसद कुछ और होता है । इंसान को अपने परिवारिक जिम्‍मेदारीयो के साथ साथ अपने जीवन के मकसद को ढूढना भी चाहिए ।

जीवन मे सुख का महत्‍व इसलिये अधिक है क्‍योकि इस जीवन मे दुख उस सुख की अनुभूति कराता है यदि इंसान दुख का सामना नही करेगा तो उसे सुख के बारे मे पता नही चलेगा । 

वैसे इस जीवन के मकसद को जानने के  लिये आप अपने बडे बुर्जुगो से पूछ सकते है जो आपको जीवन का सही मकसद बता देगे क्‍योकि उन्‍हे जीवन को करीब से जानने का बहुत अनुभव होता है ।

अंत मे मेरे मन की जो बात है वही मै कहता हूं इस दुनिया से सबको जाना तो है ही पर यदि हो सके तो ऊपर वाले ने जो हमे जीवन मे मकसद दिया है उसे तो पूरा करते जाओ ।