
मुह मे राम राम बगल मे छुरी
मुह मे राम राम बगल मे छुरी मतलब इंसान का दो रूप कैसे होता है ।आम जिन्दगी मे अपने आस पास बहुत से ऐसे लोग रहते है जो लोगो को दिखाने के लिये साधारण कार्य करते है परन्तु वह इंसान यह कार्य अपने मुख्य कार्य को छुपाने के लिये करता है ताकि उसके इस कार्य को देखकर लोग उसे एक अच्छा इंसान समझते रहे और वह इंसान इसी भ्रम का फायदा उठाकर समाज विरोधी कार्य करते रहता है ।



नमस्कार दोस्तो,
आप लोगो ने तो कई बार अपने जीवन मे यह कहावत तो सुनी ही होगी की मुह मे राम राम बगल मे छुरी पर आप मे से कई लोगो को इसका मतलब ही मालूम नही होगा तो चलिये जानते है ।
दोस्तो मुह मे राम राम बगल मे छुरी यह एक हिन्दी मुहावरा है जिसका मतलब होता है कि इंसान बोलता कुछ और है और कार्य करता कुछ और है । अब मेरे कितनो दोस्तो को मेरी बात समझ मे नही आया होगा । तो चलिये इसे स्पष्ट रूप से समझते है ।
दोस्तो कई बार आप लोगो ने अपने आसपास अपने कई दोस्तो को यह कार्य करते देखा ही होगा कि वह सबके सामने बोलता है कि मै यह काम करता हूं और मेरी इतनी सेलरी है पर बाद मे आप लोगो को पता चलता है कि यह तो नौकरी नही करता बल्कि पैसे लेकर लोगो को मारने पीटने का काम करता है । यह सच्चाई जानने के बाद जब कभी भी वह दोस्त आपको मिलता है तो उसे आप लोग बोलते है कि तुम तो बोल रहे थे कि नौकरी करता हूं परन्तु मैने तो तुम्हे लोगो को मारपीट करते देखा है । मतलब तुम काम कुछ और करते हो और हम लोगो को दूसरे काम का नाम बताते हो । तो दोस्तो इसी को कहते है मुह मे राम राम बगल मे छूरी ।
दोस्तो इसका एक और उदाहरण देता हूं कभी आपने ऐसा फिल्म जरूर देखा होगा जिसमे विलेन एक नेता या किसी अच्छे इंसान के रोल मे रहता है और हम लोगो को लगता है कि यह एक अच्छा नेता या अच्छा इंसान है परन्तु बाद मे पता चलता है कि उस फिल्म का मुख्य विलेन वही रहता है । तो दोस्तो इसको भी बोलते है मुह मे राम राम बगल मे छुरी ।
आम जिन्दगी मे अपने आस पास बहुत से ऐसे लोग रहते है जो लोगो को दिखाने के लिये साधारण कार्य करते है परन्तु वह इंसान यह कार्य अपने मुख्य कार्य को छुपाने के लिये करता है ताकि उसके इस कार्य को देखकर लोग उसे एक अच्छा इंसान समझते रहे और वह इंसान इसी भ्रम का फायदा उठाकर समाज विरोधी कार्य करते रहता है । जब कभी किसी कारण से वह इंसान की असलियत लोगो के सामने आती है तो लोगो को अपने अन्दर ही एक झटका लगता है कि अरे ये क्या ये तो एक अच्छा इंसान था अच्छा काम करता था फिर ये क्या हो गया।
आज लोग अपने जीवन मे और अपने परिवार के भरण पोषण मे इतना व्यस्त है कि उसे किसी और लोगो से कोई मतलब नही होता और जो लोग जिनका दिमाग खुरापाती होता है वे लोग इन्ही हालातो का फायदा उठाता है ।
तो दोस्तो अब आपको समझ मे आ गया हो कि हिन्दी मुहावरा मुह मे राम राम बगल मे छुरी का क्या मतलब होता है तो आप भी सावधान रहे जरूरी नही होता कि जो लोग देखने मे अच्छा लग रहा हो या जिनका कार्य अच्छा हो वैसे इंसान हमेशा अच्छे ही होगें कई बार यह रूप बेइमान लोग लिये रहते है जो वक्त आने पर किसी के साथ भी धोखा कर सकते है ।