सच्‍चा साथी

हर इंसान को अपने जीवन मे एक सच्‍चे साथी की जरूरत होती है पर सच्‍चा साथी आसानी से नही मिलता । एक सच्‍चा साथी हर वक्‍त पते और तर्कपूर्ण बात ही कहता है । सच्‍चा साथी अपने साथी को बातो के परिणाम के बारे मे बताता है वह यह कभी नही सोचता कि इस बात का  परिणाम बताने के बाद मेरा परिणाम क्‍या होगा ।

1/20/20241 मिनट पढ़ें

नमस्‍कार मेरे प्‍यारे दोस्‍तो ,

हम आज यहां पर एक सच्‍चे साथी की बात करने वाले है हर इंसान अपने जीवन मे एक सच्‍चे साथी की तलाश करता है कितनो को तो मिल जाता है पर बहुत से लोग रह जाते है जिनको सच्‍चा साथी नही मिल पाता ।

दोस्‍तो ऐसा इंसान अपने आसपास ही रहता है जिनको हम देख नही पाते है क्‍योकि जो हमारे पास रहते है उसके बारे मे ज्‍यादा जानना नही चाहते और जो हमसे दूर रहते है उसके बारे मे हम ज्‍यादा जान नही पाते है और फिर सच्‍चे दोस्‍त की तलाश मे इधर उधर भटकते रहते है ।

दोस्‍तो जीवन का एक मूल मंंत्र है कि यदि आपको अपने जीवन को बेहतर बनाना है तो आपके पास एक सच्‍चा इंसान होना चाहिए । ये इंसान आपके पति/पत्नि हो सकता है ,आपके भाई बहन हो सकते है,दूर के रिस्‍तेदार हो सकते है ,या फिर कोई दोस्‍त हो सकता है ।

अब मेरे प्‍यारे दोस्‍तो के मन मे यही सवाल उठ रहा होगा कि इससे क्‍या होगा । वही तो मै बताने वाला हूं दोस्‍तो---

जब किसी इंसान के पास कोई ऐसा व्‍यक्ति रहता हो जो हमेशा न्‍याय संगत बाते करता हो वह इंसान हर पल आपके बातो का खण्‍डन करेगा और आपके द्वारा किये गये बातो का सही तर्क समझायेगा जिससे आपको भी लगने लगेगा कि मेरे द्वारा बोले गये साधारण सी बात भी कितने काम की है । 

इसी प्रकार जब आप कोई कार्य करते है तो आपके साथ रहने वाला सच्‍चा इंसान आपको काम के बारे मे सही से जानकारी देगा जिसके ढंग से करने से आपको कार्य करने मे मजा भी आयेगा और सफलता भी मिलेगा ।

कभी कभी इंसान किसी बात को लेकर काफी उलझन मे रहता है कि यह सही है या नही तो ऐसे समय मे यदि इंसान के पास कोई सच्‍चा साथी है तो वह उसके उलझन भरी बातो का सही हल बता देगा जिससे आपको कार्य करने मे आसानी होगा ।

एक सच्‍चा इंसान आसानी से नही मिलता है परन्‍तु ऐसा भी नही है कि कोई मिलेगा ही नही । मिलेगा पर इसके लिये आपको थोडा ध्‍यान देना होगा । यदि आपके द्वारा कही गई बातो का कोई खण्‍डन कर उसका सही मतलब क्‍या होता है यदि ऐसा समझा रहा है  तो आपको समझ लेना चाहिए कि यह इंसान कड़वा भले ही बोलता है पर इसकी बातो मे सच्‍चाई है ।

एक सच्‍चा साथी हर वक्‍त पते और तर्कपूर्ण बात ही कहता है । सच्‍चा साथी अपने साथी को बातो के परिणाम के बारे मे बताता है वह यह कभी नही सोचता कि इस बात का  परिणाम बताने के बाद मेरा परिणाम क्‍या होगा ।

अन्‍त मे एक सीधी और सरल भाषा मे मै अपने दोस्‍तो को बता देता हूं कि एक सच्‍चा साथी जो केवल और केवल अपने साथी का भलाई चाहता है वह कभी भी किसी गलत बातो का ,गलत कार्यो, और गलत राय का कभी साथ नही देता इसके बदले भले ही अपने साथी से उसे दूर जाना पड़ जाय । इसलिये मेरे प्‍यारे दोस्‍तो जो इंसान आपके बातो का खण्‍डन कर उसका सही मतलब बताता हो वह मतलब आपको सुनने मे अच्‍छा नही लगता हो पर आपको भी कही न कही से यह लगता हो कि इस बात मे तो दम है तो यह मान लेना चाहिए वह इंसान आपको सही दिशा मे ले जायेगा ।

यदि आपका व्‍यवहार सरल है तो फिर आपको सच्‍चा साथी को कही ढूढने की जरूरत नही है क्‍योकि जिसका व्‍यवहार सरल और सीधा होता है उसे ढूढता हुआ सच्‍चा साथी एक दिन उसके पास आ ही जाता है ।